Sunday 23 November 2014


मिसाल है ये शख्स, छोटी उम्र में बिना डिग्री के जमाया करोड़ों का बिजनेस :-> "Ritesh Agarwal"




क्या खास :  देश के 300 मिलियन घरेलू और 6 मिलियन विदेशी पर्यटकों को आरामदायक और किफायती बेड एंड ब्रेकफास्ट की सुविधा, उसी क्षेत्र में समान सेवाएं प्रदान करने वाले होटलों की आधी कीमत में उपलब्ध करवाना।

ओडिशा के बिस्सम कटक गांव में जन्मे रितेश अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा रायगड़ा के सेक्रेड हार्ट स्कूल से की। मिजाज से घुमक्कड़ रितेश टीनएज से ही बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स और मार्क जकरबर्ग से बहुत प्रेरित था और वेदांता के अनिल अग्रवाल को अपना आदर्श मानता था। आम युवाओं की तरह रितेश भी स्कूल पूरा करने के बाद आईआईटी में इंजीनियरिंग की सीट हासिल करना चाहता था। इसके लिए उसने कोचिंग इंस्टीट्यूट भी जॉइन किया लेकिन सफल न हो सका। फिर यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में दाखिला ले लिया। 
सफर के दौरान मिला आइडिया
रितेश को यात्राओं का भी काफी शौक था। 2009 में उसे देहरादून और मसूरी जाने का मौका मिला। यहां उसे महसूस हुआ कि कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। दूसरी ओर ट्रैवल करते-करते अकॉमोडेशन से जुड़े कई और मसलों का सामना भी रितेश को करना पड़ा। कई बार उसे बहुत ज्यादा रुपए लेकर कोई घटिया जगह दे दी जाती थी तो कभी-कभी कम कीमत में अच्छी जगह भी मिल जाया करती थी। ऐसे ही अनुभवों ने रितेश को प्रेरित किया और उसने एक ऑनलाइन सोशल कम्यूनिटी बनाने के बारे में सोचा जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रॉपर्टी के मालिकों और सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता से पर्यटकों को बेड एंड ब्रेकफास्ट के साथ रहने की किफायती सुविधा मुहैया करवाई जा सके।
अपने इस आइडिया को मूर्त रूप देने के लिए रितेश ने पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया। रितेश के अनुसार, वह सिर्फ दो दिन ही लंदन यूनिवर्सिटी के दिल्ली कैंपस गया, उसके बाद कभी नहीं। उसके इस फैसले से माता-पिता शुरू में बिल्कुल खुश नहीं थे लेकिन जब उन्हें रितेश का पूरा आइडिया समझ आया तो उन्होंने उसका पूरा साथ दिया और उसे प्रेरित भी किया। 
वेस्ट इंडीज के क्रिकेट लिजेंड ब्रायन लारा का मानना है कि टेस्ट में बिना आउट हुए 400 रनों का रिकॉर्ड टूट सकता है। बकौल लारा, यह रिकॉर्ड टीम इण्डिया के युवा बल्लेबाज विराट कोहली या वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल तोड़ सकते हैं। लारा ने 2004 में एंटिगुआ टेस्ट में बिना आउट हुए 400 रनों का रिकॉर्ड बनाया था।